बुद्धि का अर्थ और सिद्धांत (Meaning of Intelligence and Theories) in Hindi
बुद्धि ज्ञान को प्रभावी ढंग से सीखने, समझने और लागू करने की क्षमता है। इसमें समस्या-समाधान, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और नई परिस्थितियों के अनुकूल होने की क्षमता शामिल है। बुद्धिमत्ता में भावनात्मक जागरूकता और सामाजिक कौशल भी शामिल हैं, जो व्यक्तियों को जटिल वातावरण में नेविगेट करने, निर्णय लेने और तर्क और अंतर्दृष्टि के माध्यम से लक्ष्य प्राप्त करने की अनुमति देता है।
बुद्धि विभिन्न प्रकार की मानसिक योग्यताओं का समूह है, बुद्धि तार्किक, अधिगम, समायोजन आदि की क्षमता है | बुद्धि मानव का सबसे बड़ा अस्त्र है |
कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ -
बर्ट के अनुसार - “ बुद्धि सापेक्ष रूप में नवीन परिस्थितियों में अभियोजित करने की जन्मजात क्षमता है |”
टरमन के विचार में - “ अमूर्त वस्तुओं के विषय में सोचने की योग्यता बुद्धि है |”
बुद्धि को इसके गुणों के कारण सभी वैज्ञानिकों के मत अलग है, जो निम्न प्रकार है -
( i ) अमूर्त चिंतन -
बिने – तर्क और निर्णय का समूह कहा है
टरमन -- अमूर्त चिन्तन की योग्यता कहते है
( ii ) समायोजन की योग्यता -
बर्ट - जन्मजात समायोजन की योग्यता ही बुद्धि है
स्टर्न - सामान्य योग्यता ही बुद्धि है
( iii ) अधिगम की योग्यता -
डिअरबर्न - अनुभवों से लाभ लेना ही बुद्धि है|
बुद्धि की विशेषताएँ (Characteristics of Intelligence) -
- बुद्धि एक जन्मजात शक्ति है जो वंशानुक्रम से प्राप्त होती है |
- बुद्ध सीखने की क्षमता है |
- बुद्धि अतीत के अनुभवों से लाभ उठाने की योग्यता है |
- बुद्धि विभिन्न योग्यताओं का समूह है |
- बुद्धि अमूर्त चिंतन है इससे किसी के समक्ष न होकर भी उसका विचार कर सकते है |
- लिंग भेद के कारण बुद्धि में भेद / अंतर नहीं दिखायी पड़ता |
बुद्धि के प्रकार (Types of Intelligence) - थोर्नडाइक के अनुसार
थोर्नडाइक ने बुद्धि को तीन भागों में बाँटा है -
1. सामाजिक बुद्धि -
सामाजिक बुद्धि का संबंध सामाजिक अनुकूलन की योग्यता से है , जिसकी सहायता से व्यक्ति अपने को समाज के अनुकूल कर लेता है | जैसे - राजनेता, कार्यकर्ता आदि में
2. मूर्त बुद्धि या यांत्रिक बुद्धि -
इसमें व्यक्ति अपने को यांत्रिक या भौतिक पदार्थो से सम्बंधित परिस्थितियों के साथ व्यवस्थित कर लेता है | जैसे - कारीगर, इंजीनियर, मिस्त्री, डाक्टर आदि में
3. अमूर्त बुद्धि -
अमूर्त बुद्धि ज्ञानोपार्जन के प्रति रूचि, रुझान, पढ़ने-लिखने से सम्बंधित, जिससे गणित, दर्शन एवं तर्कशास्त्र के विषयों से है |
जैसे - अध्यापक, कवि, गणितज्ञ आदि में
बुद्धि के सिद्धांत ( Theories of Intelligence ) -
बुद्धि के सिद्धांत से अभिप्राय बुद्धि की प्रकृति तथा संरचना के क्रमबद्ध स्पष्टीकरणसे है |मनोवैज्ञानिकों ने विश्लेषणात्मक अध्ययन किये, जिससे बुद्धि की जटिल प्रक्रिया को अधिक अच्छे ढंग से समझा जा सके |
इसी के अनुरूप कुछ बुद्धि के सिद्धांत है -
1. बुद्धि का एककारक सिद्धांत - बिने
2. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत - स्पीयरमैन
3. बुद्धि का त्रिकारक सिद्धांत - स्पीयरमैन
4. बुद्धि का समूह कारक सिद्धांत - थ्रस्टन
5. बुद्धि का बहुकारक सिद्धांत - थोर्नडाइक
6. बुद्धि का त्रिआयामी (3D) संरचना सिद्धांत - गिलफोर्ड
7. बुद्धि का ठोस, तरल सिद्धांत - कैटल
8. बुद्धि का बहुबुद्धि सिद्धांत - गार्डनर
9. बुद्धि का A, B या क, ख, सिद्धांत - हैथ
0 Comments